Sunday, August 2, 2009

सामान्य गलतियाँ (general mistakes)-I

सामान्य (general) गलतियाँ (mistakes) जो अक्सर हम और आप करते हैं
हम मे से कई (many) लोग 'करा' शब्द (word) का उपयोग (use) करते हैं जो सुनने में भी ख़राब लगता है और व्याकरण की दृष्टि से भी सही नही है (is grammatically imappropriate) । उदाहरण के लिए(for example) , अगर आप कहें कि 'मैंने गृह कार्य करा' (I did my home work)
और अगर आप कहें कि 'मैंने गृह कार्य किया'
आप ही बताइए कि कौनसा वाक्य (sentence) ज्यादा सही है?
मेरे ख्याल से (according to me) तो 'मैंने गृह कार्य किया' सुनने में ज्यादा ठीक लगता है।
ये व्याकरण के अनुसार (according to grammer) भी सही है।
कोशिश (try) कीजियेगा कि 'किया' शब्द का उपयोग करें। धीरे - धीरे ये आपकी आदत (habit) में आ जाएगा।

2 comments:

  1. hey its so nice...
    aaj ke time me log Hindi ko bhul rahe he..english ke sath mix kar rahe he.bhartiya hone ke nate hum sabhi ko hindi ka english ke sath sahi prayog karana chahiye..

    Its nice creativity!!!!

    waiting for ur next post...

    ReplyDelete
  2. अच्छा लिखा ।
    गज़ल का शौक है आपको मैं दुष्यंत तो नहीं पर मेरी गज़ल पसन्द आएंगी आपको आएं यहां
    http://gazalkbahane.blogspot.com/2009/11/blog-post.html
    आज यह पढें
    दीवाने की कब्र खुदी तो-गज़ल

    मारे गये यह word veri तो है ब्लॉगर्ज का बैरी इसे हटाऎं चाहे moderation hi लगाएं

    ReplyDelete